पैसे निकालते समय ATM में दो बार कैंसिल बटन दबाने से चोरी नहीं होगा पिन नंबर, RBI ने दी जानकारी? जानिए वायरल दावे की हकीकत | atm fraud detection atm fraud investigation atm fraud police report atm frauds complaints atm frauds complaints letter atm frauds in india atm fraudsters atm fraud cyber crime atm fraud cases in india

पैसे निकालते समय ATM में दो बार कैंसिल बटन दबाने से चोरी नहीं होगा पिन नंबर, RBI ने दी जानकारी? जानिए वायरल दावे की हकीकत

पैसे निकालते समय ATM में दो बार कैंसिल बटन दबाने से चोरी नहीं होगा पिन नंबर, RBI ने दी जानकारी? जानिए वायरल दावे की हकीकत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 10, 2021/2:58 pm IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल किए जाते हैं। इन मैसेज में सरकार और सरकारी योजनाओं से जुड़े कई प्रकार के दावे किए जाते हैं। लेकिन इन दावों पर भरोसा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है, क्योंकि ऐसे मैसेज पूरी तरह सत्य हो ऐसा कोई प्रमाण नहीं रहता। ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।

Read More: छत्तीसगढ़ में संविदा शिक्षक सहित इन पदों के लिए निकली भर्ती, 24 जून तक सकेंगे आवेदन

वायरल मैसेज में दावा ​करते हुए कहा गया है कि पैसे निकालते समय आगर आप एटीएम में दो बार ‘कैंसल’ बटन दबाते हैं, तो यह किसी को भी आपके पिन नंबर को चोरी करने से रोक सकता है। हैरानी की बात ये है कि वायरल मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि इस बारे में आरबीआई ने जानकारी दी है। लेकिन #PIBFactCheck ने वायरल दावे को खारिज किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ की बेटी ‘प्रीति’ की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, पहली ही फिल्म में विद्या बालन के साथ आएंगी नजर

वायरल दावे की सत्यता की जांच करते हुए #PIBFactCheck ने कहा है कि वायरल दावा ​फर्जी है। आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि सुरक्षा के साथ लेनदेन करें और अपने एटीएम का पिन किसी से न शेयर करें और न कहीं लिखकर रखें।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, 11 जून से शुरू होंगी व्यवसायिक गतिविधियां..पढ़ें आदेश

 

 

 

 

 

 

atm fraud detection atm fraud investigation atm fraud police report atm frauds complaints atm frauds complaints letter atm frauds in india atm fraudsters atm fraud cyber crime atm fraud cases in india atm fraud prevention atm fraud devices atm fraud criminals atm fraud scam atm fraud cases santander atm fraud reporting atm fraud atm fraud safety tips image atm frauds atm frauds in india atm fraud call recording atm frauds video atm fraud se kaise bache atm fraud call recording telugu atm fraud call recording kannada atm fraud calls in india atm frauds in india video atm fraud call recording in hindi

 
Flowers