गर्दिश में कन्हैया कुमार के तारे, एक युवक ने​ फिर फेंका चप्पल, कहा- गोडसेवादी हैं हम, नहीं छोड़ेंगे | Attack on Left Leader Kanhaiya Kumar

गर्दिश में कन्हैया कुमार के तारे, एक युवक ने​ फिर फेंका चप्पल, कहा- गोडसेवादी हैं हम, नहीं छोड़ेंगे

गर्दिश में कन्हैया कुमार के तारे, एक युवक ने​ फिर फेंका चप्पल, कहा- गोडसेवादी हैं हम, नहीं छोड़ेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 17, 2020/2:25 pm IST

लखीसराय: वामपंथी नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। वे जहां भी रैली और सभा कर रहे हैं, लोग कन्हैया की पिटाई कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को बिहार के लखीसराय से सामने आया है, जहां एक युवक ने सभा को संबोधित कर रहे कन्हैया कुमार पर चप्पल फेंक दी। इसके बाद सभा स्थल में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। वहीं कन्हैया कुमार के समर्थकों ने चप्पल फेंकने वाले को धर दबोचा और जमकर पीटाई कर दी।

Read More: बिग बॉस 14 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने चप्पल फेंकने वाले युवक को बचाकर निकाल लिया था, लेकिन तब तक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

Read More: अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव ले जाने से किया इनकार, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, भारी संख्या में जुटे ग्रामीण

घायल युवक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कन्हैया कुमार देश का गद्दार है। वह देश में दंगा भड़काना चाहता है, लेकिन वामपंथ की विचारधारा कभी भी काम नहीं आएगी। हम उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। हम गोडसेवादी हैं हम अकेले ही कन्हैया को खत्म करने के लिए काफी हैं, तो किसी को साथ लेकर क्यों चलें। जब आरोपी युवक से भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने पर सवाल किया गया तो उसने कहा कि देशभक्तों को किसी बात की चिंता नहीं होती है।

Read More: हैरान रह गए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जब सुने राकेश सिंह का ये बयान, जानिए ऐसा क्या कह दिया…

आरा में भी हुआ था हंगामा
बता दें कि बीते दिनों आरा में कन्हैया कुमार की सभा में हंगामा हो गया था। यहां भीड़ ने कन्हैया कुमार पर हमला कर दिया था। बीबीगंज गांव में कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव हुआ था। कन्हैया कुमार और उनके समर्थक उस वक्त जन गण मन यात्रा के तहत एक जनसभा कर बक्सर से आरा लौट रहे थे।

Read More: लड़की पक्ष वालों ने ऐसा क्या मांग लिया दुल्हे से कि बौखला गए दुल्हा, निकाल फेंकी टोपी और कोट, बैरंग लौटी बारात

 
Flowers