पुलिस और राजस्व दल पर शराब माफिया ने किया हमला | Attack On Police

पुलिस और राजस्व दल पर शराब माफिया ने किया हमला

पुलिस और राजस्व दल पर शराब माफिया ने किया हमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : November 10, 2018/12:53 pm IST

धार। सूरजपुरा गाँव के पास आज अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की सुचना के बाद दबिश देने गए आबकारी विभाग, पुलिस और राजस्व के दलपर शराब माफियाओ ने हमला कर दिया जिसमे दल में शामिल कुछ जवान मामूली घायल हो गए बताया जा रहा है की आज सुबह आबकारी विभाग को सुचना मिली थी की सूरजपुरा कुंड क्षेत्र में कुछ शराब माफिया बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब की भट्टिया लगाकर शराब निर्माण कर रहे है।

आबकारी विभाग ने तत्काल धार कलेक्टर और एसपी को मामले की जानकारी दी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में धार से आबकारी, पुलिस और राजस्व के लगभग 100 अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पर पंहुच कर घेराबंदी की जैसे ही दल ने दबिश दी आरोपी शराब माफियाओ ने दल पर पथराव करते हुवे तीर , गोफन से हमला कर दिया जिसके जवाब में छापामार करने गए दल ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े लगभग 1 घंटे तक चले घटना क्रम में क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाते हुवे सभी आरोपी भाग निकले इस पुरे घटना क्रम में दल के 3 जवानो को मामूली चोट आई है वंही 3 वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है जिला आबकारी अधिकारी धार विक्रमजीत सिंह सांगर ने बताया की मौके से लगभग 7 लाख कीमत का महुआ लहान और कच्ची शराब सहित तीर जब्त किये गए है वंही हमला करने वाले लगभग 8 से 10 आरोपियों की पहचान कर ली गयी ही और जल्दी ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।