आयुष्मान भारत योजना के खिलाफ क्यों हैं आईएमए, जानिए IMA को क्यों है आपत्ति | Ayushman Bharat Yojana:

आयुष्मान भारत योजना के खिलाफ क्यों हैं आईएमए, जानिए IMA को क्यों है आपत्ति

आयुष्मान भारत योजना के खिलाफ क्यों हैं आईएमए, जानिए IMA को क्यों है आपत्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 22, 2018/5:29 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत से पहले ही डॉक्टरों के संघ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और योजना को लागू करने में असमर्थता जाहिर कर दी। इस कड़ी में आईएमए के एक सदस्य ने नोडल अधिकारी को लिखे पत्र में 13 बिंदुओं समेत कई कारण बताए हैं।

पढ़ें- जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान में लापरवाही का मामला,IPS अफसर CBI में दर्ज कराएंगे बयान

जिनके मरीजों को इलाज मिलने में देरी होने के अलावा प्रदेश के कई अस्पतालों को बंद करने की नौबत आ जायेगी। इसमें मुख्य रुप से सुबह 10 बजे के बाद मरीज के इलाज के लिए ओटीपी मिलना जबकि निजी अस्पातालों में देर रात से लेकर सुबह ही इलाज करने की नौबत आती है।

पढ़ें- गणेश विसर्जन के दौरान नहर में बह गए दो बच्चे, रातभर नहर के पास रो-रोकर बेसुध होते रहे परिजन

इसके अलावा पत्र में इलाज के पैकेजों को प्रचलित दर को आधे से कम करने में भी अपत्ति जताते हुए कहा गया है की इन दरों में इलाज करना मुश्किल हो जाएगा जिसके कारण प्रदेश के अस्पताल और उससे जुड़ें 20 हजार परिवार भी बुरी तरह प्रभावित होंगे। बतां दे की केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए इलाज के लिए 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा शुरु किया है। इसे छ्त्तीसगढ़ में भी लागु किया गया है।

 

वेब डेस्क, IBC24