दंतेवाड़ा के गुमरगुंडा के बाबा आनंदजी महाराज को मिला राम मंदिर 'भूमिपूजन' में शामिल होने का न्योता, कोरोना संकट के चलते नहीं होंगे शामिल | Baba Anandji Maharaj of Gumargunda, Dantewada received invitation to participate in Ram temple 'Bhoomipujan'

दंतेवाड़ा के गुमरगुंडा के बाबा आनंदजी महाराज को मिला राम मंदिर ‘भूमिपूजन’ में शामिल होने का न्योता, कोरोना संकट के चलते नहीं होंगे शामिल

दंतेवाड़ा के गुमरगुंडा के बाबा आनंदजी महाराज को मिला राम मंदिर 'भूमिपूजन' में शामिल होने का न्योता, कोरोना संकट के चलते नहीं होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : August 4, 2020/2:45 pm IST

दंतेवाड़ा: अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन कल किया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी सहित देश की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगे। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जहां एक ओर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि गुमरगुंडा के बाबा आनंदजी महाराज को भी भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता आया है।

Read More: UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में राहुल मोदी का 420वां रैंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिजल्ट का स्‍क्रीन शॉट

मिली जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि न्यास समिति की ओर से गुमरगुंडा के बाबा आनंदजी महाराज को भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है। लेकिन वे कोरोना संक्रमण के चलते अयोध्या नहीं जाएंगे। वहीं, उन्होंने कहा है कि मंदिर बनने के बाद अयोध्या जरूर जाउंगा। साथ बाबा आनंदजी महाराज ही कल दिन भर राम नाम का जाप करेंगे।

Read More: CM शिवराज बोले- हम सौभाग्यशाली हैं हमारे सामने यह मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हो रहा, सभी लोग जलाएं दीप

बता दें कि अब तक सियासी गलियारों में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ था कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल होने के बावजूद यहां के साधू संतों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता ​नहीं दिया गया है।

Read More: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 6 अगस्त को नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

 
Flowers