बाबूलाल गौर के बदले तेवर कहा बीजेपी का ही हूं और बीजेपी का ही रहूंगा | Babulal Gaur said that I am BJP and I will be the BJP

बाबूलाल गौर के बदले तेवर कहा बीजेपी का ही हूं और बीजेपी का ही रहूंगा

बाबूलाल गौर के बदले तेवर कहा बीजेपी का ही हूं और बीजेपी का ही रहूंगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 30, 2019/11:09 am IST

भोपाल। भाजपा नेता बाबूलाल गौर का हाई प्रोफ़ाइल ड्रामा आज देखने मिला।दरअसल बीजेपी में बुधवार को एक अहम बैठक बुलाई गई थी। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को लेकर निर्णय लेना था।

ये भी पढ़ें –सुमन कुमारी बनी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज

ज्ञात हो कि भोपाल पहुचे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने बाबूलाल गौर को प्रदेश कार्यालय बुलाकर बैठक ली। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देवसिंह, सह-प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुहाष भगत शामिल हुए। करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद जैसे ही बाबूलाल गौर बाहर निकले उनके के सुर बदल गए।

ये भी पढ़ें –सीएम भूपेश बघेल ने किया सरस मेले का शुभारंभ, तुरही बजाकर कलाकारों को किया प्रोत्साहित

बाहर आने के बाद आए गौर ने कहा कि मैं बीजेपी का ही हूं… बीजेपी का ही रहूंगा।जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने निशाना साधते हुए कहा कि 40-45 साल से गौर साहब बीजेपी के तो बीजेपी गौर साहब की पार्टी रही है। उम्र का फर्क है , ऐसे नेताओं से हम अच्छी शिक्षा की उम्मीद करते है।