पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने अपनी ही सरकार पर फेंका 'लेटर बम' | Babulal Gaur throws 'Letter Bomb' on his own government

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने अपनी ही सरकार पर फेंका ‘लेटर बम’

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने अपनी ही सरकार पर फेंका 'लेटर बम'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : November 19, 2017/7:21 am IST

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने के बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है, इस बार मुद्दा है प्रदेश के पवित्र शहर। बाबूलाल गौर ने उमा भारती और उनके कार्यकाल के समय मध्य प्रदेश में घोषित किये गए 11 पवित्र शहरों की बदहाली और गंदगी को लेकर नगरीय प्रशासन आयुक्त विवेक अग्रवाल को पत्र लिखा है।

भाजपा नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाने के पक्ष में नहीं, हटेगी मूर्ति – नंदकुमार 

गौर ने पत्र में लिखा है की उमा भारती और उनके कार्यकाल के समय मध्यप्रदेश में चित्रकूट, अमरकंटक , मैहर , उज्जैन, ओंकारेश्वर सहित 11 शहरों  को पवित्र शहर घोषित किया गया था। गौर ने 16 नवम्बर को अपने चित्रकूट प्रवास का जिक्र करते हुए कहा कि वो जब वे चित्रकूट गए तो उन्हें वहां गंदगी नजर आयी और कई यात्रियों ने उनसे गंदगी और दुर्दशा को लेकर शिकायत की।

आदिवासी महिला ने गहनें गिरवी रख बनवाया शौचालय, बनीं प्रेरणा 

गौर ने कहा है की इन जगह पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते है ऐसे में मध्य प्रदेश की छवि धूमिल होती है। गौर ने अपने पत्र में इन शहरों में साफ सफाई के साथ व्यवस्थाआंे को दुरस्त करने को कहा है।