यहां चेक से भी स्वीकार की जा जाती है रिश्वत, उपयंत्री को लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार | balaghat news : Here accepting bribe by check

यहां चेक से भी स्वीकार की जा जाती है रिश्वत, उपयंत्री को लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

यहां चेक से भी स्वीकार की जा जाती है रिश्वत, उपयंत्री को लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 3, 2019/1:03 pm IST

बालाघाट । जिले के कटंगी जल संसाधन विभाग में उपयंत्री को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस के छापे में उपयंत्री आनंद कुमार शिवा 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
हुए हैं। उपयंत्री शिवा को 20 हजार नगद और 10 हजार के चेक के रुप में रिश्वत लेते लोकायुक्त ने धरदबोचा।

ये भी पढ़ें- पति ने पार की दरिंदगी की हद, कभी पत्नी को जबरदस्ती पिलाता शराब तो क…

पुराने निर्माण कार्यो का फाइनल बिल बनाने के नाम पर जल संसाधन विभाग में उपयंत्री आनंद कुमार शिवा ने रिश्वत मांगी थी। उपयंत्री शिवा लंबे समय से आवेदक को बिल की राशि के भुगतान के लिए लटका रहा था। किसी ना किसी कारण से फाइल को अटका देता था। आवेदक ने कई बार कोशिश की पर पेंमेंट का भुगतान नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें- महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा बोले- पद में आते ही बदनाम करने की हो रह…

उपयंत्री ने बिल के भुगतान के लिए 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त से की थी । जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त दल ने अपना जाल बिछाया। जैसे ही उपयंत्री ने आवेदक से रिश्वत की रकम ली,लोकायुक्त पुलिस ने उसे धरदबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

 
Flowers