बालोद में भरभरा कर गिर गई नई टंकी, दो बच्चों की मौत, रमन ने जताया दुख | Balod Tank Collapses:

बालोद में भरभरा कर गिर गई नई टंकी, दो बच्चों की मौत, रमन ने जताया दुख

बालोद में भरभरा कर गिर गई नई टंकी, दो बच्चों की मौत, रमन ने जताया दुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : May 6, 2018/5:31 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बालोद जिले के ग्राम खर्रा (विकासखण्ड-गुण्डरदेही) में निर्माणाधीन पानी टंकी के अचानक गिर जाने से दो बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने दोनों बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को हादसे की जांच करने और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे को मुख्यमंत्री ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों को प्रदेश की पेयजल प्रदाय योजनाओं के लिए होने वाले निर्माण कार्यों में और विशेष रूप से पानी टंकियों (ओव्हर हेड टैंकों) के निर्माण में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सिंह ने कहा है कि पेयजल योजनाओं के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के भवनों, पुल-पुलियों, सिंचाई जलाशयों और एनीकटों आदि के निर्माण में भी संबंधित विभागों को क्वालिटी और सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। सभी प्रकार के निर्माण कार्य काफी टिकाऊ और सुरक्षित होने चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी व्यक्तियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें – कमलनाथ ने पलटा पूर्व PCC चीफ अरुण यादव का फैसला, रिफंड होगी संभावित प्रत्याशियों की रकम   

वेब डेस्क, IBC24