कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पचमढ़ी महादेव मेला और रामजी बाबा मेला पर लगी रोक, जिला आपदा प्रबंधन समिति का फैसला | pachmarhi Mahadev mela Ban on Pachmarhi Mahadev Fair and Ramji Baba Fair due to increased infection of Corona

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पचमढ़ी महादेव मेला और रामजी बाबा मेला पर लगी रोक, जिला आपदा प्रबंधन समिति का फैसला

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पचमढ़ी महादेव मेला और रामजी बाबा मेला पर लगी रोक, जिला आपदा प्रबंधन समिति का फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : February 23, 2021/11:00 am IST

पिपरिया। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण पचमढ़ी महादेव मेला स्थगित करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा होशंगाबाद रामजी बाबा मेला भी स्थगित कर दिया गया है। अब इस साल ये मेला नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : प्रेमी ने ही की थी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, परिजनों के साथ घूमता रहा…

डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। ​जिसके कारण भीड़ वाले कार्यक्रमों पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक लगाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : प्रेमी ने ही की थी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, परिजनों के साथ घूमता रहा…

बता दें ​कि इन प्रसिद्ध मेलों में होशंगाबाद के अलावा आसपास के जिलों जैसे सिवनी,सिहोर,नरसिंहपुर,छत्तरपुर,बेतूल,भोपाल,हरदा,देवास,रायसेन समेत कई जिलों के लोग मेले में शामिल होने आते हैं।

 

pachmarhi Mahadev mela bada mahadev pachmarhi pachmarhi to chauragarh distance chauragarh mahadev mandir chauragarh temple pachmarhi bada mahadev pachmarhi images chauragarh temple history in hindi mota mahadev nandi gad