बांग्लादेश के रक्षा सचिव की कोरोना से मौत, 6 जून से चल रहा था इलाज | Bangladesh Defense Secretary dies of Corona, treatment was going on since 6 June

बांग्लादेश के रक्षा सचिव की कोरोना से मौत, 6 जून से चल रहा था इलाज

बांग्लादेश के रक्षा सचिव की कोरोना से मौत, 6 जून से चल रहा था इलाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 29, 2020/7:30 am IST

ढाका। कोरोना संक्रमण से पीड़ित बांग्लादेश के रक्षा सचिव सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी की कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उन्हें 29 मई को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और वह 6 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद 18 जून को हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया।

Read More News:एक और क्वारंटाइन सेंटर में भूत की अफवाह, प्रेतबाधा दूर करने प्रवासी मजदूरों को पिलाई यूरिन 

लेकिन आज उनकी हालत और बिगड़ गई। निधन से बांग्लादेश में शोक की लहर दौड़ गई। बांग्लादेशी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई है। बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण बांग्लादेश में तेजी से फैल रहा है।

Read More News: वन विहार कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 22 जून को खोला गया था पार्क, संबंधित सभी कर्मचारियों को किया गया 

यहां अब तक कुल 1 लाख 37 हजार 787 केस सामने आए हैं। इनमें से एक्टिव केस की संख्या 80 हजार 322 है। वहीं 55 हजार 727 स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि 1 हजार 738 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Read More News: आज पेश किया जा सकता है नगर निगम का बजट, कोरोना संकट में क्या बढ़ेगा जेब पर भार !