नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, वेस्टइंडीज से जीत के बाद उत्साह में बांग्लादेशी टीम | Batting between Australia and Bangladesh in Nottingham today, after the victory of the West Indies, the Bangladeshi team

नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, वेस्टइंडीज से जीत के बाद उत्साह में बांग्लादेशी टीम

नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, वेस्टइंडीज से जीत के बाद उत्साह में बांग्लादेशी टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : June 20, 2019/6:12 am IST

नॉटिंघम। विश्व कप का आज 26वां मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें 2007 के विश्व कप में एक साथ खेली थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। वहीं बांग्लादेश पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर काफी जोश में है। इधर ऑस्ट्रेलिया की टीम 5वीं जीत के लिए उतरेगी।

ये भी पढ़ें: पत्नी से विवाद होने पर पायलट ने क्रैश किया था विमान, क्रू मेेंबर्स से था अफेयर, 35 हजार फीट पर ले 

बता दे कि अब तक सबसे ज्यादा विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस विश्व कप में महज एक मैच भारत से हारी है, इसके अलावा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान श्रीलंका को मात दे चुकी है, वहीं बांग्लादेश 5 में से दो मुकाबले जीती। उसने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को हराया।

ये भी पढ़ें: नाव डूबने से 5 लोग लापता, 6 लोगों ने दूसरी नाव के सहारे बचाई जान, तलाश जारी

लिहाजा अगर दोनों टीम के वनडे सफर पर एक नजर डाले तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 वनडे खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया को 18 मैच में जीती है। वहीं बांग्लादेश को महज1 मैच में सफलता मिली है। जबकि एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। अब अगर बर्मिंघम में मौसम की बात करें तो दिन भर बारिश होने की संभावना है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ 12 से 15 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है।

दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं:-

ऑस्ट्रेलिया- एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।

बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन।