बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, धवन और भुवनेश्वर को बड़ा झटका | BCCI releases Central contract list, big blow to Dhawan and Bhubaneswar

बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, धवन और भुवनेश्वर को बड़ा झटका

बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, धवन और भुवनेश्वर को बड़ा झटका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : March 8, 2019/5:30 am IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है।नए अनुबंध में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ए प्लस श्रेणी में रखा गया है। इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को बड़ा झटका लगा है। उन्हें टॉप ए प्लस ग्रेड से बाहर कर दिया गया है

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा, पीएम ने कहा- काशी को मिलेगी नई पहचान

जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को ‘ए’ ग्रेड में रखा गया है। इसके साथ ‘ए’ ग्रेड में शिखर धवन, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव मोहम्मद शमी को रखा गया है। इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सलाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे आज, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर टीम इंडिया की नजर

बीसीसीआई ने बी ग्रेड में 4 खिलाड़ियों को शामिल हैं। जिनमें ओपनर केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को इस ग्रेड में रखा गया है। बी ग्रेड में खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं महिला क्रिकेट में महिलाओं के कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो ए ग्रेड में 4 खिलाड़ियों को रखा गया है। मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव इस लिस्ट में शामिल हैं। जिन्हें सालाना 50 लाख रुपये मिलते हैं।