रिहायशी बस्ती में घुसा भालू, वन विभाग की टीम पहुंची बचाव में | bear attack

रिहायशी बस्ती में घुसा भालू, वन विभाग की टीम पहुंची बचाव में

रिहायशी बस्ती में घुसा भालू, वन विभाग की टीम पहुंची बचाव में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 27, 2019/5:45 am IST

लोरमी। लोरमी से लगे जुनापारा इलाकें में आज उस वक्त हड़कंप मच गई जब गांव के लोगों नें दिंवगत कांग्रेसी नेता और छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के फार्म हाउस में एक भालू को देखा। भालू फार्म हाउस के अंदर गेहूं के खेत में छिपा हुआ था। गांव में भालू के रिहायशी बस्ती में घुसे होनें के खबर आग की तरह फैली जिसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें –एयर स्ट्राइक पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, अब जवानों की तेरहवीं सही तरीके 

गांव में भालू घुसनें की सूचना वनविभाग औऱ पुलिस को दी गई लेकिन हमेशा की तरह दोनों ही टीम घंटों इंतेजार के बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ भालू को गांव में चारो तरफ दौड़ाती रही। भालू जान बचाकर जिधर जाता उन्मादी भीड़ भालू के पीछे दौड़ पड़ती। लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद भालू फार्म हाउस से निकलकर बिलासपुर-लोरमी मुख्यमार्ग पर गांव के ही एक घर में छिप गया है। भालू यहां एक कमरे में जान बचाकर घूसा जिसके बाद उसे बाहर से बंद कर दिया गया है। वहीं पुरे मामले की सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई है। जिसके बाद बिलासपुर के कानन पेंडारी जू से एक्सपर्ट की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है।गौरतलब है कि लोरमी इलाकें में इस वर्ष सूखे के चलते जंगल के भीतर पानी के सारे स्त्रोत लगभग सूखे पड़े हैं। ऐसे में गर्मी की शुरुआत में ही भालू पानी की तलाश में जंगल से निकलकर रिहायशी बस्तियों की ओऱ पानी की तलाश में रुख कर रहे है।

 
Flowers