घर में घुसा भालू, वनविभाग ने ट्रैंकुलाइज कर किया काबू | Bear In Home:

घर में घुसा भालू, वनविभाग ने ट्रैंकुलाइज कर किया काबू

घर में घुसा भालू, वनविभाग ने ट्रैंकुलाइज कर किया काबू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 13, 2018/11:42 am IST

अंबिकापुर। गर्मी बढ़ते ही अक्सर जंगली जानवर पानी या खाने की तलाश के लिए शहरी इलाकों में आ धमकते हैं। अंबिकापुर में भी कुछ ऐसा हुआ जहां जंगल से भटका भालू एक घर में जा धमका । भालू के घर में घुसते ही अफरा-तफरा मच गई। गनीमत रही की भालू घर की छत पर चढ़ गया।  

ये भी पढ़ें- पिता ने की ढाई माह के मासूम की निर्ममता से हत्या, पत्नी पर चरित्र शंका

भालू की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और पूरे गांव की भीड़ घर के पास एकत्र हो गई। सूचना पर पहंची वन विभाग की टीम को भालू पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह से घर की छत पर चढ़े भालू ने वन विभाग को खूब नाच-नचाया। 

देखें वीडियो- 

ये भी पढ़े- बाघ के 5 शिकारियों को सात साल की सजा, 1-1 लाख का जुर्माना

घर के पास लोगों की भीड़ जमता देख भालू छत पर डटा रहा। वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर भालू पर काबू पाया। बेहोश होने पर भालू को वन विभाग ने अपने कब्जे ले लिया है। वन विभाग इसे पिंगला अभ्यारण्य में छोड़ने की तैयारी कर रहा है। 

 

वेब डेस्क, IBC24