सांसें थमने से पहले भिंड जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को बताया मृत, परिजनों ने किया हंगामा | Before the breath stopped, doctors of Bhind District Hospital told the injured young man dead

सांसें थमने से पहले भिंड जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को बताया मृत, परिजनों ने किया हंगामा

सांसें थमने से पहले भिंड जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को बताया मृत, परिजनों ने किया हंगामा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : September 26, 2020/4:14 pm IST

भिंड: जिले के सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सड़क हादसे में घायल युवक की सांसें थमने से पहले ही मृत घोषित कर दिया। लेकिन पोस्टमार्टम हाउस भेजने से पहले युवक की सांसें चलने लगी, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। वहीं, इसके बाद युवक को ग्वालियर अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई।

Read More: मुरैना के लिंग परीक्षण सेंटर में पुलिस की दबिश, दो महिलाएं सहित तीन गिरफ्तार, मशीन और दवाइयां भी बरामद

मिली जानकारी के अनुसार इलाके में हुए सड़क हादसे से एक युवक घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन इस दौरान घायल युवक की सांसें चल रही थी। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों से बदसलूकी भी की। हालांकि परिजनों को समझाइश देकर शांत करवाया गया और घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

Read More: ड्रग्स मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को किया गिरफ्तार