केरल की बेटी भावना ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में किया टॉप, मिले 500 में से 499 अंक | Bhavana N Sivadas from Kerala is the all India topper in CBSE Class-10th Exams with 499 marks out of 500.

केरल की बेटी भावना ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में किया टॉप, मिले 500 में से 499 अंक

केरल की बेटी भावना ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में किया टॉप, मिले 500 में से 499 अंक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : May 6, 2019/9:42 am IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार दोपहर 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जारी रिजल्ट के अनुसार केरला की भावना एन शिवदास ने पूरे देश में पहला स्थान पाया है। भावना ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किया है। इस वर्ष सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 91 प्रतिशत रहा। वहीं, त्रिवेंद्रम मंडल का रिल्ट 99.85 प्रतिशत, चेन्नई मंडल का 99 प्रतिशत और अजमेर मंडल का 95.89 प्रतिशत रहा। बता दें इस वर्षा इस साल 10वीं की परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए। परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक चली थी।

इन्होंने बनाया टॉप 10 में स्थान

ऐसे देखें रिजल्ट

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज ओपन होगा।
नए पेज पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

CBSE  Result 2019: SMS से करें चेक
CBSE के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं. इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं. MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी.
 
CBSE 10 Result 2019 ऐसे देखें
स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए CBSE 10th Result के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना रोल नंबर, स्कूल कोड, एडमिट कार्ड नंबर और सेंटर नंबर डालें
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं
स्टेप 5: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं

 
Flowers