ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भावांतर योजना को बताया कफन में आखिरी कील | 'Bhavantar Yojana' The last nail of the farmer's shroud

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भावांतर योजना को बताया कफन में आखिरी कील

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भावांतर योजना को बताया कफन में आखिरी कील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : November 1, 2017/1:26 pm IST

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भावान्तर स्कीम को सबसे बड़ा स्कैम करार दिया है. सिंधिया ने कहा है कि भावान्तर योजना किसान के कफन की आखिरी कील है. और सरकार इसे ठोक रही है. इस योजना से फसल के उत्पादन के दाम गिर गए हैं.

वहीं किसान की जगह व्यापारियों को लाभ हो रहा है. सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में किसान पहले से ही परेशान है.इस योजना के बाद किसानों की परेशानी और अधिक बढ़ने जा रही है

 

वहीं खरगोन में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने भी भावांतर योजना को लेकर उन्होनें सरकार पर जनता को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया है। अरूण यादव दिग्विजयसिंह की यात्रा में शामिल होने के लिए मोरटक्का पहुंचे थे.

जहां उन्होनें मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया।  इसके पहले मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और अनूप मिश्रा भी इस योजना पर सवाल उठा चुके हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24