एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने भोपाल वासियों ने किया अवेयरनेस वॉक | bhopal airport

एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने भोपाल वासियों ने किया अवेयरनेस वॉक

एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने भोपाल वासियों ने किया अवेयरनेस वॉक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : February 3, 2019/8:25 am IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए भोपाल वासियों ने रविवार को चार किलोमीटर का अवेयरनेस वॉक किया और लोगों से अपील करते हुए नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट यूजर बनने की गुजारिश की जिससे जल्द से जल्द भोपाल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल सके।

ये भी पढ़ें –राहुल गांधी की “जन आकांक्षा रैली” में भूपेश की दिखी अहमियत, लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बन सकते हैं बघेल  

ज्ञात हो कि भोपाल से दूसरे शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लंबे समय से सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के जरिए पिछले कुछ महीनों में भोपाल को आधा दर्जन फ्लाइटें मिली है। जिसे देखते हुए अब लोग चाहते हैं कि जल्द ही भोपाल से इंटरनेश्नल फ्लाइट भी शुरू हो जाए।

 
Flowers