कोरोना जांच के मामले में भोपाल देश में दूसरे नंबर पर, प्रदेश में 10 लाख की आबादी पर 2 हजार 630 लोगों के लिए गए सैंपल | Bhopal is second in the country in the Corona investigation case Samples for 2 thousand 630 people in a state of 10 lakh population

कोरोना जांच के मामले में भोपाल देश में दूसरे नंबर पर, प्रदेश में 10 लाख की आबादी पर 2 हजार 630 लोगों के लिए गए सैंपल

कोरोना जांच के मामले में भोपाल देश में दूसरे नंबर पर, प्रदेश में 10 लाख की आबादी पर 2 हजार 630 लोगों के लिए गए सैंपल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : June 11, 2020/5:21 am IST

भोपाल। प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच कराने के मामले में भोपाल देश में दूसरे नंबर पर रहा है। भोपाल में प्रति दस लाख की आबादी पर 25 हजार लोगों की जांच कराई गई है। पहले नंबर पर रहे मुंबई में दस लाख की आबादी पर 78 हजार लोगों की जांच कराई गई है।

ये भी पढ़ें- सिलावट ने की सीएम के वायरल ऑडियो की पुष्टि, बोले- CM ने जो कहा सबके…

बता दें कि भोपाल में अब तक कुल 70 हजार सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 2100 से अधिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, वहीं साढ़े चौदह सौ से अधिक मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- जिंदल स्टील प्लांट के स्क्रैप यार्ड में हादसा, बस का डीजल टैंक फटने…

पूरे प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश में कुल दो लाख 20 हजार 936 सैंपल लिए गए हैं। मध्यप्रदेश की आबादी करीब साढ़े आठ करोड़ है, इस हिसाब से प्रति लाख 2630 सैंपल लिए गए हैं।

 
Flowers