आरटीआई की जानकारी में सूचना आयुक्त ने की टिप्पणी, भ्रष्टाचार के लिए खुला न्यौता है चालान, वसूली गई राशि का नहीं रखा जाता रिकॉर्ड | bhopal news : The amount collected does not hold records

आरटीआई की जानकारी में सूचना आयुक्त ने की टिप्पणी, भ्रष्टाचार के लिए खुला न्यौता है चालान, वसूली गई राशि का नहीं रखा जाता रिकॉर्ड

आरटीआई की जानकारी में सूचना आयुक्त ने की टिप्पणी, भ्रष्टाचार के लिए खुला न्यौता है चालान, वसूली गई राशि का नहीं रखा जाता रिकॉर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : June 3, 2019/2:10 pm IST

भोपाल । सतना में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की अवैध वसूली का हुआ खुलासा। आरटीआई के माध्यम से ये खुलासा हुआ है । सतना के जवाहर लाल जैन ने साल 2016 में एक आरटीआई के माध्यम से एक जानकारी मांगी थी। आरटीआई में नो पार्किंग चालान वसूली के बारे में जानकारी चाही गई थी।

ये भी पढ़ें- एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी ने कहा- इस साल की गई ज्यादा बिजली…

जवाहर लाल जैन की आरटीआई पर विभाग ने चौंकाने वाला जवाब दिया है। सूचना आयुक्त के मुताबिक पुलिस के पास ऐसी कोई जानकारी ही नहीं हैं जिसमें चालान से वसूली गई राशि का जिक्र हो।

ये भी पढ़ें- बेपटरी हुई मालगाड़ी, 5 घंटे बाधित रही केके रेल लाइन

इस जानकारी पर खुद सूचना आयुक्त ने टिप्पणी की है। सूचना आयुक्त राहुल सिंह के चैताने ने इसे भ्रष्टाचार के लिए खुला न्यौता बताया है। वहीं बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि पुलिस द्वारा जगह- जगह लगाई गई चेकिंग से आवेदक जवाहर जैन काफी परेशान था। मनमाने ढंग से पुलिस कहीं भी चालानी कार्रवाई शुरु कर देती है। इसको लेकर कोई नियम कायदे का ना होना जवाहर जैन को तकलीफ देता था। तंग आकर उसने चालानी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी आरटीआई के जरिए मांगी थी । 2016 में मांगी गई जानकारी में अपील के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है।