भूपेश बघेल नागपुर रवाना, कृषि संशोधन बिल के ​खिलाफ प्रेस कांन्फ्रेंस में होंगे शामिल, सीएम ने कहा इस बिल से ध्वस्त होगी मंडी व्यवस्था | Bhupesh Baghel leaves for Nagpur, will attend press conference against agricultural amendment bill,

भूपेश बघेल नागपुर रवाना, कृषि संशोधन बिल के ​खिलाफ प्रेस कांन्फ्रेंस में होंगे शामिल, सीएम ने कहा इस बिल से ध्वस्त होगी मंडी व्यवस्था

भूपेश बघेल नागपुर रवाना, कृषि संशोधन बिल के ​खिलाफ प्रेस कांन्फ्रेंस में होंगे शामिल, सीएम ने कहा इस बिल से ध्वस्त होगी मंडी व्यवस्था

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 24, 2020/6:35 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर के लिए रवाना हो गए हैं, नागपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसान बिल से मंडी की व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी, किसानों के भुगतान में देरी होगी और इसमें विवाद भी होंगे। मंडी शुल्क नहीं मिलने से राज्यों को हजारों करोड़ का नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें: रायपुर सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रख…

सीएम ने कहा कि इस बिल के नियम से किसान अपने खेत में मजदूर होगा, गोदाम में माल रखने पर नियंत्रण नहीं हो सकेगा, महंगाई बढ़ने से आम आदमी को जबरदस्त मार पड़ेगी। उन्होने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे के बाद किसानों की जमीन पर नज़र है। कृषि राज्य का विषय है, लेकिन केंद्र सरकार ने राज्यों की सलाह लिए बिना नियम लागू किया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में आज से रहेगा लॉकडाउन, घर से बाहर निकलन…

सीएम भूपेश बघेल केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार नागपुर में आयोजित कृषि संशोधन बिल के ​खिलाफ आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में भाग लेगें और दोपहर साढ़े तीन बजे वापस रायपुर आएंगे।

 
Flowers