सीएम 2 हजार 61 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, छत्तीसगढ़ में 527 किमी लंबी सड़कों का किया जाएगा उन्नयन | Bhupesh government to upgrade 527 km long roads in Chhattisgarh

सीएम 2 हजार 61 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, छत्तीसगढ़ में 527 किमी लंबी सड़कों का किया जाएगा उन्नयन

सीएम 2 हजार 61 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, छत्तीसगढ़ में 527 किमी लंबी सड़कों का किया जाएगा उन्नयन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 18, 2019/1:06 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आने वाले दिनों में विभिन्न जिलों में 527 किमी लंबी सड़कों का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण करेगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। रायपुर में दो हजार 61 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन परीक्षाओं की शुल्क वृद्धि पर रोक, सीएम की फटकार के बाद जारी …

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल कल 19 नवम्बर को राजधानी रायपुर में दो हजार 61 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा ए.डी.बी सहायता से विभिन्न जिलों में 14 सड़कों का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। इनकी कुल लंबाई 527.12 किलोमीटर है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर सेजबहार में शाम 4 बजे शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू करेंगे। 

ये भी पढ़ें- इब्राहिम की इश्क में अंजली का आमरण अनशन, सखी सेंटर से मुक्त किए जान…

    मुख्यमंत्री जिन सड़क परियोजनाओं के उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे उनमें 287.44 करोड़ रूपए की लागत से रायपुर के टिकरापारा-सेजबहार- सेमरा-भखारा-धमतरी मार्ग, 148.76 करोड़ रूपए की लागत से गरियाबंद जिले में पाण्डुका-जतमई- घटारानी-गायडबरी-मड़ेली-मुड़ागांव मार्ग, 149.47 करोड़ रूपए की लागत से बलौदाबाजार, रायपुर एवं महासमुंद जिले के घोटिया-पलारी-वटगन-गिधपुरी-चिखली-समोदा-अछोला-तुमगांव मार्ग, 157.35 करोड़ रूपए की लागत से राजनांदगांव जिले में बिहरीकला-दनगढ़-सोमाटोला-गोटाटोला-खड़गांव मार्ग शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- धान के अवैध परिवहन पर CM भूपेश का बड़ा बयान, बोले- 25 सौ समर्थन मूल…

    इसी प्रकार 88.09 करोड़ रूपए की लागत से राजनांदगांव एवं बालोद जिले के डोंंगरगांव-खुज्जी-पिनकापार-जेवरतला मार्ग, 154.35 करोड़ रूपए की लागत से महासमुंद जिले के लम्बर-बोड़ेसरा-बिरकोल-सिंघोरा मार्ग, 102.55 करोड़ रूपए की लागत से दुर्ग एवं बालोद जिले के अण्डा-रनचिरई-जामगांव मार्ग, 142.57 करोड़ रूपए की लागत से बालोद एवं दुर्ग जिले के करहीभदर- निपानी-मोखा-बटरेल-जामगांव मार्ग, 126.95 करोड़ रूपए की लागत से धमतरी एवं गरियाबंद जिले के कुरूद-मेघा-मगरलोड-अमलीडीह-धौंराभाटा-खिसोरा-पाण्डुका मार्ग, 111.96 करोड़ रूपए की लागत से बिलासपुर जिले के मंगला से भैसाझार मार्ग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- जिला पंचायतों के अध्यक्षों के आरक्षण पद के लिए कल निकाली जाएगी लॉटर…

    इसके अलावा 93.53 करोड़ रूपए की लागत से मुंगेली जिले के लोरमी-पैजनिया-मसना-मसनी- जरहागांव मार्ग, 282.39 करोड़ रूपए की लागत से रायपुर एवं धमतरी जिले के बुढ़ेनी-नयापारा- परसवानी- मगरलोड-मोंहदी-बोरसी-भोयना मार्ग, 178.33 करोड़ रूपए की लागत से रायगढ़ जिले के करूभांठा-रक्सापाली-कछार-उसरौठ-तारापुर-पुटकापुरी-सुपा मार्ग, 137.40 करोड़ रूपए की लागत से जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिले के सक्ती-टुण्ड्री मार्ग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- सत्ता के लिए संतों में घमासान, प्रवचन की बजाए हो रही दे दनादन की भा…