रमन की बाइक सवारी पर भूपेश का वार,कहा-नक्सलियों ने उनकी सुरक्षा की गारंटी दी है? | Bhupesh targeted Raman Singh's on bike riding in Bastar

रमन की बाइक सवारी पर भूपेश का वार,कहा-नक्सलियों ने उनकी सुरक्षा की गारंटी दी है?

रमन की बाइक सवारी पर भूपेश का वार,कहा-नक्सलियों ने उनकी सुरक्षा की गारंटी दी है?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : March 13, 2018/11:20 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सीएम रमन के बाइक सवारी पर चुटकी ली है. लोकसुराज अभियान के दौरान सीएम रमन सिंह ने बस्तर के एक इलाके में बाइक के पीछे वाली सीट पर बैठकर इलाके का जायजा लिया था. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया CRPF जवानों पर हमला, 8 जवान शहीद

 

 

कांग्रेस को ये बात हजम नहीं हुई और बिना देरी किए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने ट्विटर पर अपने बयानों के तीर छोड़ दिए. भूपेश बघेल ने बयान दिया है कि ”राजधानी में तो रमन सिंह चार स्तरीय सुरक्षा के बीच चलते हैं. लेकिन बस्तर में बाइक पर ऐसे बेखौफ घूमना कई सवाल खड़े करता है? रमन सिंह या तो भारी भरकम सुरक्षा छुपा रहे हैं या नक्सलियो ने उनकी सुरक्षा की गारंटी दे रखी है”.

 

ये भी पढ़ें-सुकमा हमले में घायल जवानों को लेने उड़े 4 हेलीकाॅप्टर, CRF, DG और IG आएंगे रायपुर

आपको बतादें दो दिन पहले ही सीएम रमन ने लोकसुराज अभियान के तहत बाइक से दौरा किया था. रमन के दौरे के दो दिन बाद सुकमा के किस्टाराम में  नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एंटी लैंड माइन व्हीकल को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24