छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगे भूपेश, इंडोर स्टेडियम में होगा समारोह, विपक्षी महागठबंधन के नेता भी होंगे शामिल | Bhupesh will take oath in Chhattisgarhi, the ceremony will be held at the Indoor Stadium

छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगे भूपेश, इंडोर स्टेडियम में होगा समारोह, विपक्षी महागठबंधन के नेता भी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगे भूपेश, इंडोर स्टेडियम में होगा समारोह, विपक्षी महागठबंधन के नेता भी होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : December 17, 2018/9:10 am IST

रायपुर। बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह स्थल बदलकर अब इंडोर स्टेडियम कर दिया गया है। भूपेश बघेल इंडोर स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लेंगे। वे छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री महमोहन सिंह और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा विपक्षी महागठबंधन के भी कई नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनमें फ़ारूक़ अब्दुल्ला, जीतन राम मांझी, तेजस्वी यादव, बाबूलाल मरांडी, शरद पवार, एमके स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू, शरद यादव समेत कई नेता शामिल हैं। साथ ही, पनवजोत सिंह सिद्धू, राजबब्बर जितेंद्र सिंह, ज्योतिरादित्या सिंधिया समेत कई कांग्रेसी भी शपथ कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने राहुल के साथ सभी नेता एक साथ बस में जाएंगे।

यह भी पढ़ें : शिक्षकों ने भूपेश को सीएम बनने की दी बधाई, कहा- किसानों के साथ शिक्षाकर्मियों के लिए घोषणा अनुरूप हो समाधान 

बता दें कि राज्य के कई हिस्सों में सोमवार तड़के से ही बारिश हो रही है। इसके चलते शपथग्रहण समारोह स्थल में बदलाव किया गया है। शपथग्रहण के लिए पहले साइंस कॉलेज मैदान का चयन कर वहां तैयारियां भी पूरी हो गई थी।

 
Flowers