जूनियर इंजीनियर की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मी लाइन अटैच | Big action in the death of junior engineer, 10 policemen including police station in-charge attached

जूनियर इंजीनियर की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

जूनियर इंजीनियर की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 25, 2020/7:23 pm IST

सूरजपुर: पुलिस हिरासत में जूनियर इंजीनियर की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में चौकी प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही नए चौकी प्रभारी की पोस्टिंग भी की गई है। बता दें कि मंगलवार को जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी, जिसके बाद पूनम के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- आपसी विवाद को धर्म परिवर्तन का नाम न दें, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ऐसी गतिविधियों पर रोक लगे

दरअसल, सोमवार की सुबह ग्राम करवां विद्युत सब स्टेशन परिसर में सडक़ पर एक युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सब स्टेशन के जेई पूनम कतलम को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात पूनम की भी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान पूनम की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर पूनम के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।

Read More: संविधान दिवस पर सीएम भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री टेकाम, छात्रों, शिक्षकों और पालकों को करेंगे संबोधित, राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन

मामले में चौकी प्रभारी एएसआई सुनील सिंह सहित 10 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। 

Read More: दुबई से मुंबई पहुंची कोकीन की बड़ी खेप, एयरपोर्ट पर DRI ने 18 करोड़ के ड्रग्स के साथ अफ्रीकी नागरिक को दबोचा

 
Flowers