पुलवामा हमले में शहीदों के परिजनों की मदद करेंगे बिग बी, परिवार को 5-5 लाख देने का ऐलान | Big B will help families of martyrs in Pulwama attack

पुलवामा हमले में शहीदों के परिजनों की मदद करेंगे बिग बी, परिवार को 5-5 लाख देने का ऐलान

पुलवामा हमले में शहीदों के परिजनों की मदद करेंगे बिग बी, परिवार को 5-5 लाख देने का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : February 17, 2019/5:10 am IST

मुंबई। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। बिग बी ने 40 शहीद जवानों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए की सहायता देने का ऐलान किया है। अमिताभ के इस पहल की सराहना हो रही है। देश के कई लोग भी शहीदों की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

पढ़ें- पाकिस्तान को ईरान से मिली धमकी, 27 सैनिकों की मौत की चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

आपको बतादें 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। आत्मघाती आतंकी ने कार में करीब 300 किलो विस्फोटक के साथ जवानों से भरी बस को टक्कर मारा था। हादसे के बाद मौके पर ही 40 जवान शहीद गए जबकि कई जवान घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पढ़ें- बाजार को राहत नहीं, अंतिम कारोबारी दिवस भी जा रही गिरावट

इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश हैं लोग प्रतिशोध चाह रहे हैं। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना के बाद कहा था कि आतंकियों और उनके सहयोगियों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। सेना को खुली छूट दे दी गई है, जो आगे की रणनीति बना रहे हैं।

 

 
Flowers