बड़ी खबर : प्रसिद्ध कवि और शायर राहत इंदौरी की मौत! कोरोना संक्रमण के बाद अरबिंदो हॉस्पि​टल में चल रहा था ​इलाज | Big news: Famous poet and poet Rahat Indori's death! Arvindo Hospital was undergoing treatment after Corona infection

बड़ी खबर : प्रसिद्ध कवि और शायर राहत इंदौरी की मौत! कोरोना संक्रमण के बाद अरबिंदो हॉस्पि​टल में चल रहा था ​इलाज

बड़ी खबर : प्रसिद्ध कवि और शायर राहत इंदौरी की मौत! कोरोना संक्रमण के बाद अरबिंदो हॉस्पि​टल में चल रहा था ​इलाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : August 11, 2020/11:52 am IST

इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी का हृदयाघात से निधन हो गया है, कोरोना संक्रमण के बाद अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, 2 दिन से अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट थे।

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर, कोरोना संक्रमण …

राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।’

ये भी पढ़ें: टहलने निकले बीजेपी के दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, 3 बदमाशों ने…

कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ
एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.

— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020

उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई  और कहा, ‘एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’ बता दें कि इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ क रहे हैं। 

 
Flowers