खाद्य मंत्री का बड़ा बयान, राज्य में बदले जाएंगें सभी राशनदुकान संचालक, शिकायतों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई | big statement of Food Minister, will be changed in the state, all the Rashan dukan operators

खाद्य मंत्री का बड़ा बयान, राज्य में बदले जाएंगें सभी राशनदुकान संचालक, शिकायतों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई

खाद्य मंत्री का बड़ा बयान, राज्य में बदले जाएंगें सभी राशनदुकान संचालक, शिकायतों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 11, 2019/2:25 am IST

रायपुर। नवनियुक्त खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में सभी राशन दुकानों के संचालक बदले जाएंगे। उन्होने कहा कि राशन दुकानों में अनियमितताओं की खबरें और शिकायत लगातार मिल रही हैं। जिन पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होने कहा​ कि हमारी सरकार राज्य के 65 लाख परिवारों को सस्ता चावल देने जा रही है।

read more : छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता आशीष सेंद्रे का निधन, लंबे समय से अस्पताल में चल रहा था इलाज

बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत बुधवार को रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए बैठे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि सितंबर तक सभी लोगों को राशन कार्ड मिलना प्रारंभ हो जाएगा। भगत ने कहा कि सभी राशनकार्ड एक ही रंग एक ही कलर का होगा। लेकिन राशनकार्ड के किनारे के हिस्से अलग-अलग रंगों के रहेंगे जिससे राशनकार्ड की श्रेणी का पता लग जाएगा।