बर्थडे स्पेशल: लता मंगेशकर | Birthday Special: Lata Mangeshkar

बर्थडे स्पेशल: लता मंगेशकर

बर्थडे स्पेशल: लता मंगेशकर

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 03:52 AM IST, Published Date : December 4, 2022/3:52 am IST

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने गुरुवार को अपना 89वां बर्थडे सेलिब्रेट किया भारतीय सिनेमा में पिछले कई दशकों ने उनकी मधुर आवाज ने दीवाना बनाया हुआ है। लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स हैं जिनसे आप आज तक अंजान हैं।मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्मी लता एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार से हैं।

नवरात्रि थीम पर काॅन्डम कंपनी का विज्ञापन कर विवादों में फंसी सनी लियोन

उन्होंने साल 1942 में ‘किटी हसाल’ के लिए अपना पहला गाना गाया लेकिन उनके पिता दीनानाथ मंगेश्कर को लता का फिल्मों के लिए गाना पसंद नहीं आया और उन्होंने उस फिल्म से लता के गाए गीत को हटवा दिया था। हालांकि इसी साल लता को ‘पहली मंगलगौर’ में अभिनय करने का मौका मिला। लता की पहली कमाई 25 रुपए थी जो उन्हें एक कार्यक्रम में स्टेज पर गाने के दौरान मिली थी।