इस शख्स के एक ट्विट करते ही बिटक्वाइन की कीमत में आई भारी गिरावट, खतरनाक हो सकता है निवेश? | bitcoin prices today 23 Feb 2021 in India fluctuated after the teet of Elon Musk cryptocurrency trading in india legal or illegal indian government on cryptocurrency latest news is bitcoin legal in in

इस शख्स के एक ट्विट करते ही बिटक्वाइन की कीमत में आई भारी गिरावट, खतरनाक हो सकता है निवेश?

इस शख्स के एक ट्विट करते ही बिटक्वाइन की कीमत में आई भारी गिरावट, खतरनाक हो सकता है निवेश?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : February 23, 2021/12:04 pm IST

नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ ही अब Bitcoin के दामों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दरअसल इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के एक ट्वीट से Bitcoin की कीमत में भारी गिरावट आई है। बताया गया कि उनके ट्वीट के कुछ ही घंटे बाद Bitcoin की कीमत में 8000 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद एक Bitcoin की कीमत 50,000 डॉलर से नीचे आ अई।

Read More: बिलासपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में देश में अव्वल

एलन मस्क ने ट्विट कर लिखा था कि Bitcoin की कीमत कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि एलन मास्क पहले भी Bitcoin की कीमतों में गिरावट को लेकर संभावना जता चुके हैं। हालांकि कुछ देर बाद ही में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 52 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) के ऊपर पहुंच गई।

Read More: 1 मार्च से थम सकते हैं बसों के पहिए, किराए बढ़ाने की मांग पर अड़े बस संचालक

जनवरी की शुरुआत में टेस्ला का शेयर 25 फीसदी तक चढ़ चुका था, लेकिन अब इसने पूरी बढ़त गंवा दी है। इस साल मस्क दो बार अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे। मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 8.55 फीसदी की गिरावट आई। इससे एलन मस्क की कुल संपत्ति में एक दिन में 15.2 अरब डॉलर की कमी आई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडिक्स के अनुसार, बेजोस 186 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। एलन मस्क 183 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए।

Read More: मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ का होगा कायाकल्प, तीर्थयात्रियों के ठहरने, प्रसादी और ध्यान केंद्र की होगी व्यवस्था

दरअसल एलन मस्क की एक घोषणा से Bitcoin की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। टेस्ला ने यह घोषणा की थी कि उसने क्रिप्टोकरेंसी में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। इस घोषणा के बाद Bitcoin की कीमत में 15 फीसदी की तेजी आई थी। करीब साल भर पहले Bitcoin की एक इकाई की कीमत 10 हजार डॉलर थी। पिछले तीन महीने में ही Bitcoin का दाम करीब 200 फीसदी चढ़ा है। Bitcoin को ऐसे समय में तेजी मिल रही है जब अधिक से अधिक कंपनियां उथल-पुथल वाली डिजिटल मुद्रा को भुगतान के माध्यम के रूप में मान्यता पाने की बात मानते जा रही हैं।

Read More: Toolkit case: दिशा रवि को एक लाख के मुचलके पर कोर्ट ने दी जमानत

 
 
 
bitcoin trading in india legal or illegal indian government on bitcoin latest news is bitcoin legal in india latest news rbi on bitcoin in india cryptocurrency trading in india legal or illegal indian government on cryptocurrency latest news is bitcoin legal in india latest news rbi on cryptocurrency in india