कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- लंबे समय से हो रही ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा, भाजपा में प्रवेश को लेकर कही ये बात... | BJP General Secretary Kailash VijayVargiya says- congress Party ignore jyotiraditya scindia along time

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- लंबे समय से हो रही ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा, भाजपा में प्रवेश को लेकर कही ये बात…

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- लंबे समय से हो रही ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा, भाजपा में प्रवेश को लेकर कही ये बात...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : November 25, 2019/5:21 am IST

भोपाल: ज्योतिरादित्य​ सिंधिया द्वारा अपने ट्विटर के स्टेटस से कांग्रेस की जगह समाजसेवी लिखे जाने को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर भाजपा महासचिव ​कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। ​विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से ज्यातिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा की हो रही है। जो कि किसी भी पार्टी के नेता के लिए सही नहीं है।

Read More: हो जाइए सावधान! प्रदेश में अगले महीने से लागू हो जाएगा सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट, देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य​ सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने की बात को लेकर कहा कि इस बारे में ऐसी कोई जानकारी ​मुझे नहीं मिली है। हालांकि विजयवर्गीय इस बात को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन स्टेटस बदलने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है कि सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने की बात सामने आई थी, ले​किन उन्होंने खुद इस बात से इनकार किया था।

Read More: संविदा नियुक्ति पर कार्यरत रिटायर्ड अफसरों का बढ़ सकता है कार्यकाल, 5 साल तक के लिए नियुक्ति देने की तैयारी

ज्ञात हो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से पार्टी का नाम हटा दिया है। सिंधिया ने कांग्रेस का नाम हटाकर समाजसेवी लिखा है। सिंधिया के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।

Read More: दर्दनाक विमान हादसे में क्रू मेंबर और यात्रियों सहित 26 लोगों की मौत, मची अफरातफरी