राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 2 वोटों का झटका, बीजेपी विधायक ने की क्रास वोटिंग, ए​क वोट हुआ निरस्त | BJP got 2 votes in Rajya Sabha elections, BJP MLA cross-voting, A vote canceled

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 2 वोटों का झटका, बीजेपी विधायक ने की क्रास वोटिंग, ए​क वोट हुआ निरस्त

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 2 वोटों का झटका, बीजेपी विधायक ने की क्रास वोटिंग, ए​क वोट हुआ निरस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : June 19, 2020/12:30 pm IST

भोपाल। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 2 वोटों का झटका लगा। सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने क्रॉस वोटिंग की है। हालाकि बीजेपी संगठन के सामने गोपीलाल जाटव ने सफाई देते हुए कहा है कि गलती से क्रॉस वोटिंग हुई है। वहीं बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट निरस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा प्रत्याशी बोले मै हूं अंतिम पंक्ति का व्यक्ति, ‘मेरे पिता …

बता दें कि गोपीलाल जाटव गुना से बीजेपी के विधायक हैं। वहीं विधायक जुगल किशोर बागड़ी के गलत मतदान करने के चलते एक और वोट निरस्त हुआ है। बता दें कि राज्यसभा के लिए आज सुबह वोटिंग हुई थी, जिनकी गिनती शुरू है, इसी बीच ये बड़ी खबर सामने आयी है।

ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रों की ऑनलाइन क्लास के लिए गाइडलाइन जारी, जनरल प्रमोशन द…

बीजेपी को दो वोटों का सीधा घाटा लगा है, बता दें कि प्रदेश में बीजेपी के 107 विधायक हैं, वहीं एक बीजेपी को सपा बसपा और निर्दलीयों सहित 7 अन्य विधायकों के समर्थन की बात सामने आ रही है। एक सीट जीतने के लिए 52 सीटों की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, CM शिवराज ने किया मतदान, अब तक 1…