साध्वी प्रज्ञा सिंह को बीजेपी मुख्यालय ने भी किया तलब, चुनाव आयोग से मिल चुके हैं दो नोटिस | BJP headquarters also called Sadhvi Pragya Singh, two notices received from EC

साध्वी प्रज्ञा सिंह को बीजेपी मुख्यालय ने भी किया तलब, चुनाव आयोग से मिल चुके हैं दो नोटिस

साध्वी प्रज्ञा सिंह को बीजेपी मुख्यालय ने भी किया तलब, चुनाव आयोग से मिल चुके हैं दो नोटिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : April 21, 2019/10:13 am IST

भोपाल । बीजेपी की लोकसभा प्रत्‍याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर उम्मीदवारी के बाद से ही विवादों में हैं। साध्‍वी के लगातार विवादित बयानों ने बीजेपी संगठन की मुश्किलें बढ़ा दी है। तीन दिन के अंदर ही निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्‍लंघन को लेकर साध्‍वी को दो नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें- टायर के अंदर भरा था रूपयों का बंडल, आयकर विभाग के भी उड़े होश, कार्…

चुनाव आयोग के नोटिस के बाद शिवराज सिंह चौहान ने साध्‍वी को बीजेपी मुख्‍यालय में तलब कर विवादित बयान ना देने की समझाईश दी। वहीं नोटिस को लेकर प्रभात झा ने कहा कि, हम सभी नोटिस का जवाब देंगे। गौरतलब है कि शहीद हेमंत करकरे को लेकर साध्‍वी ने विवादित बयान दिया था। वहीं अयोध्‍या मामले को लेकर साध्‍वी ने कहा था कि वे अयोध्‍या ढांचा तोड़ने गई थी, और उन्‍हे इस पर गर्व है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Bhopal District Election Officer issued a notice to BJP candidate Pragya Singh Thakur &amp; sought explanation within a day, for her remarks, &#39;I had demolished the structure (in Ayodhya). I will go there &amp; help in the construction of Ram temple.&#39; (File pic) <a href=”https://twitter.com/hashtag/MadhyaPradesh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#MadhyaPradesh</a> <a href=”https://t.co/YUetDY9cxw”>pic.twitter.com/YUetDY9cxw</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1119840339815063557?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 21, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>