आदिवासी इलाकों में नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ले रही राष्ट्रीय नेताओं का सहारा | BJP In Tribal Belt :

आदिवासी इलाकों में नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ले रही राष्ट्रीय नेताओं का सहारा

आदिवासी इलाकों में नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ले रही राष्ट्रीय नेताओं का सहारा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : May 28, 2018/3:02 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में बस्तर और सरगुजा में हुए अपने नुकसान की भरपाई के लिए भारतीय़ जनता पार्टी अपने राष्ट्रीय नेताओं का सहारा ले रही है। बस्तर के बीजापुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, दंतेवाड़ा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सभा और अब अगले महीने 10 जून को सरगुजा के अंबिकापुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के जरिए भाजपा इस डैमेज को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2013 में बीजेपी को बस्तर की 12 में से 4 सीट, सरगुजा की 14 में से 7 सीट मिली थी। पिछले चुनाव में इन दोनों संभागों के नतीजों ने बीजेपी का गणित गड़बड़ा दिया था वो तो बाकी जगह बेहतर प्रदर्शन कर रमन सरकार ने अपने किले को ढहने से बचा लिया लेकिन इस बार पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है

यह भी पढ़ें : अजय चंद्राकर को राहत, आय से अधिक संपत्ति केस में याचिका खारिज

भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों इलाकों को साधने के लिए राष्ट्रीय नेताओं को मोर्चे पर उतार दिया है इसी के तहत बीजापुर के जांगला में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रखी गई प्रधानमंत्री ने जांगला से आयुष्मान योजना की शुरुआत कर मतदाताओं को साधने की कोशिश की विकास यात्रा की शुरुआत भी दंतेवाड़ा से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की अब इसी विकास यात्रा के बहाने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी सरगुजा बुलाया जा रहा है

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ये कबूल करते हैं कि पिछले चुनाव में बस्तर और सरगुजा में मतदाताओं ने उनपर भरोसा नहीं किया उनका ये भी मानना है कि राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी से ये विश्वास जीता जा सकता है। वहीं कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी के खुद के सर्वे में बस्तर और सरगुजा की हालत खराब दिख रही हैइसलिए पार्टी राष्ट्रीय नेताओं का सहारा ले रही है, लेकिन इन इलाकों के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता का मोह बीजेपी से भंग हो चुका है।

यह भी पढ़ें : शिक्षाकर्मियों के इंतजार की घड़ी हो सकती है खत्म, जश्न की तैयारियां

सरगुजा में आदिवासी मतदाता सियासी फैसले करते हैं अब सवाल ये है कि क्या भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का जादू बस्तर और सरगुजा के मतदाताओं को प्रभावित करेगा है या फिर कांग्रेस यहां के लोगों की सरकार के प्रति नाराजगी को इस बार भुना लेगी

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers