किसानों के कर्ज माफी को लेकर इस बीजेपी नेता ने लगाई 2 लाख रुपए की शर्त, जानिए पूरी बात | BJP leader has laid a bet of Rs 2 lakh on farmers debt waiver

किसानों के कर्ज माफी को लेकर इस बीजेपी नेता ने लगाई 2 लाख रुपए की शर्त, जानिए पूरी बात

किसानों के कर्ज माफी को लेकर इस बीजेपी नेता ने लगाई 2 लाख रुपए की शर्त, जानिए पूरी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : March 16, 2019/2:17 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों के कर्ज माफी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में दो-दो लाख रुपए की शर्त लग गई है। पूर्व संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि प्रदेश में एक भी किसान का दो लाख रुपए का कर्जा माफ नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान का दो लाख का कर्जा माफ हुआ है तो सरकार नाम बताए। उसे मैं भी अपनी ओर से दो लाख रुपए दूंगा। वहीं पूर्व मंत्री की इस घोषणा पर लिस्ट जारी करने के बजाय कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि सूची इतनी बड़ी है कि पंद्रह साल की कमाई खर्च होने के बाद भी मिश्रा सभी किसानों को दो-दो लाख नहीं दे पाएंगे।

यह भी पढ़ें : 

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मु्ख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बात की घोषणा की थी कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी।