बीजेपी नेता ने कहा, NHM कर्मचारियों पर कार्रवाई ग़लत, सरकार को करनी चाहिए सकारात्मक पहल | BJP leader said, action on NHM employees is wrong, government should take positive initiative

बीजेपी नेता ने कहा, NHM कर्मचारियों पर कार्रवाई ग़लत, सरकार को करनी चाहिए सकारात्मक पहल

बीजेपी नेता ने कहा, NHM कर्मचारियों पर कार्रवाई ग़लत, सरकार को करनी चाहिए सकारात्मक पहल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 25, 2020/5:56 am IST

सुकमा। भाजपा नेता मनोज देव ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है, उन्होने कहा कि सरकार द्वारा NHM कर्मचारियों पर कार्रवाई ग़लत है। कांग्रेस ने जन घोषणापत्र में पूरे प्रदेश के nhm संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सरकार बनने के 10 दिनों में नियमित करने का वादा किया था, जिसे भूल गई है।

ये भी पढ़ें: कल से शुरू होगी कॉलेजों की परीक्षाएं, एग्जाम फ्रॉम होम पद्धति से होगी रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय…

स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार अपनी उचित मांगो को लेकर सरकार के समक्ष बात रख रहे थे लेकिन सरकार आज तक इस ओर कोई भी पहल नहीं की। कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में NHM कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं देते रहे हैं। ऐसे में उनकी बर्खास्तगी न करके सकारात्मक पहल करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:  मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 2272 नए कोरोना मरी…