बीजेपी नेता ने कहा- 'प्रत्याशी नहीं बदला तो बीजेपी काफी ज्यादा वोटों से हारेगी' | BJP leader said, 'BJP will not be defeated by a lot of votes if candidate does not change'

बीजेपी नेता ने कहा- ‘प्रत्याशी नहीं बदला तो बीजेपी काफी ज्यादा वोटों से हारेगी’

बीजेपी नेता ने कहा- 'प्रत्याशी नहीं बदला तो बीजेपी काफी ज्यादा वोटों से हारेगी'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 7, 2019/8:17 am IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव का माहौल अपने चरम पर है। राजनीतिक दलों में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस सियासी सफर में कहीं सीट के लिए लड़ाई तो कहीं सीट के विरोध में खीचातानीं चल रही है। लिहाजा अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की महत्वपूर्व सीट मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट में बीजेपी की टिकट को लेकर अंतर्कलह सामने आने लगा है।

ये भी पढ़ें:देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: कोतवाली पुलिस ने शाहरुख खान, सोहेल खान को किया गिरफ्तार

बीजेपी विधायक रामदास उइके ने बीजेपी नेताओं पर छिंदवाड़ा में जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाया है रामदास उइके ने कहा है की छिंदवाड़ा से बीजेपी का मौजूदा प्रत्याशी नत्थन शाह को अगर नहीं बदला तो बीजेपी अब तक सबसे बड़े मार्जन से चुनाव हारेगी।

ये भी पढ़ें:कूचबिहार में ममता पर बरसे पीएम मोदी, ‘दीदी आजकल डरी हुई हैं’

बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नत्थन शाह को प्रत्याशी बनाया है। नत्थन शाह जुन्नारदेव सीट से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं, और 2013 के चुनाव में नत्थन शाह ने कांग्रेस के सुनील उईके को 20 हजार मतों से हराया था।