उम्मीदवारों के ऐलान के बाद भाजपा की अहम बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए नई समितियों का गठन | BJP Meeting Held in Raipur for Loksabha election 2019

उम्मीदवारों के ऐलान के बाद भाजपा की अहम बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए नई समितियों का गठन

उम्मीदवारों के ऐलान के बाद भाजपा की अहम बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए नई समितियों का गठन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : March 24, 2019/4:26 pm IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद भाजपा की विभिन्न समितयों की रविवार को बैइक संपन्न हुई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न समितियों और प्रकोष्ठ की एक बैठक आज एकात्म परिसर में हुई । बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरामलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, रामविचार नेताम सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी व नेता उपस्थित रहे।

Read More: MLA वृहस्पति सिंह ने 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज करवाया FIR, लगाया सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो शेयर करने का आरोप

इस बैठक में ठक में चुनाव के लिए आवास, परिवहन, विधि ,स्वागत मीडिया, कंट्रोल रूम, साहित्य निर्माण सहित 7 समितियों का गठन किया गया और उन्हें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिम्मेदारियां दी गई है। इसके अलावा लोकसभावार 11 विधिक समितियां बनाई गई है,ये समितियां चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित मामले पर निगरानी रखेंगी।