रात 2 बजे तक चली बीजेपी की बैठक, पूर्व सीएम समेत कई नेता बैठक में शामिल | BJP meeting lasted till 2 pm, many leaders including former CM included in the meeting

रात 2 बजे तक चली बीजेपी की बैठक, पूर्व सीएम समेत कई नेता बैठक में शामिल

रात 2 बजे तक चली बीजेपी की बैठक, पूर्व सीएम समेत कई नेता बैठक में शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : April 17, 2019/3:10 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 5 सीटों को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों का सस्पेंस अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं ने इसको लेकर मंगलवार को 7 घंटे की मैराथन बैठक की। शाम 7 बजे शुरू हुई ये बैठक देर रात 2 बजे तक चली। बैठक तो लंबी चली लेकिन नामों का ऐलान अभी भी नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम का इस जिले में दूसरा दौरा, ‘कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा उत्साह’

इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव रामलाल, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद प्रभात झा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और विधायक नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। इसके साथ ही बैठक में करीब रात साढ़े 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी पहुंचे, बैठक में 5 सीटों भोपाल, इंदौर, विदिशा, सागर, गुना के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ-साथ, कई सीटों पर हो रही बगावत से निपटने पर भी चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसके अलावा भोपाल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के साथ-साथ इंदौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के खिलाफ बीजेपी से किसे उतारा जाए, इसको लेकर अलग से चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक अगले एक-दो दिन में बीजेपी बची हुई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। बैठक में लोकसभावार रणनीति तैयार करने के साथ-साथ नाराज नेताओं को मनाने पर भी विचार किया गया। ये बैठक इतनी अहम थी कि अध्यक्ष राकेश सिंह जबलपुर में अपना प्रचार छोड़कर इसमें शामिल होने पहुंचे।

 

 

 
Flowers