निगमकर्मियों की बैट से पिटाई के बाद बीजेपी विधायक बोले- गुस्से में था, याद नहीं कि मैंने क्या-क्या किया... | bjp mla akash vijayvargiya i dont know what happens

निगमकर्मियों की बैट से पिटाई के बाद बीजेपी विधायक बोले- गुस्से में था, याद नहीं कि मैंने क्या-क्या किया…

निगमकर्मियों की बैट से पिटाई के बाद बीजेपी विधायक बोले- गुस्से में था, याद नहीं कि मैंने क्या-क्या किया...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : June 26, 2019/1:49 pm IST

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगमकर्मियों से मारपीट का मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि आकाश ने मीडिया के सामने ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर फिर बवाल मच सकता है। आकाश ने कहा है कि मैं बहुत गुस्से में था, मुझे याद नहीं कि मैने क्या—क्या किया। इस दौरान उन्होंने निगम कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जर्जर मकान तोड़ने गए निगमकर्मी महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहे थे। निगम कर्मी मौके पर बिना कोई महिला बल के जर्जर मकान खाली करवाने पहुंचे थे। निगमर्मी महिलाओं की टांंगें खिंचकर घर से बाहर निकाल रहे थे। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने निगमकर्मियों को खदेड़कर बाहर निकाला। हम इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने आए हैं।

Read More: DKS अस्पताल की सभी सेवाओं के लिए होगा नया टेंडर, स्वास्थ्य मंत्री ने मंगाया दवाओं के खर्च का ब्यौरा

इस दौरान उनसे मारपीट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत गुस्से में था, मुझे याद नहीं कि मैने क्या-क्या किया। आकाश ने कहा कि आवेदन, निवेदन फिर दनादन ये हमारा लाइन ऑफ एक्शन है। फिलहाल मामले को लेकर आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट का फैसला आना बाकि है।

सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने फिर की इस्तीफे की पेशकश, कहा- अब नहीं संभाल सकता जिम्मेदारी

गौरतलब है कि शहर में जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचे निगम अमला और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बीच बढ़ा विवाद हाथापाई में बदल गया था। विधायक और समर्थकों पर निगम कर्मियों की पिटाई का आरोप लगा है। विधायक ने मकान तोड़ने पर आपत्ति जताई थी। निगम का अमला गंजी कंपाउंड स्थित जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा था।

Read More: रमन सिंह का आरोप, कहा- नक्सल इलाके में तैनात जवानों को ​तीन महीने से नहीं मिला विशेष भत्ता, गृहमंत्री अनभिज्ञ

मौके पर विधायक और समर्थकों ने पहुंचकर कार्रवाई का विरोध किया। जेसीबी और पोकलेन की चाबी भी निकाली गई। लेकिन इसके बाद भी निगम कर्मचारी ने मकान तोड़ने की कार्रवाई की तो विधायक और समर्थकों ने कर्मचारियों से मारपीट कर दी। गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/JPi7SytJQDE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers