हनी ट्रेप मामले पर भाजपा विधायक ने कहा बड़े चेहरों को बचाना चाहती है सरकार, मामले की हो सीबीआई जांच | BJP MLA said on Honey Trap case, government wants to save big faces, CBI probe should be done

हनी ट्रेप मामले पर भाजपा विधायक ने कहा बड़े चेहरों को बचाना चाहती है सरकार, मामले की हो सीबीआई जांच

हनी ट्रेप मामले पर भाजपा विधायक ने कहा बड़े चेहरों को बचाना चाहती है सरकार, मामले की हो सीबीआई जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 20, 2019/10:15 am IST

उज्जैन। हनी ट्रेप मामले पर भाजपा विधायक मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस सरकार बड़े चेहरों को बचाना चाहती है। उन्होने कहा कि सरकार में दम है तो नामों का खुलासा करे। विधायक ने कहा कि आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया लेकिन किसी बड़े चेहरे की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। इसके साथ ही उन्होने मामले में CBI जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें — हनी ट्रैप गिरोह की सरगना श्वेता जैन के पास से मिली …

बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार युवतियों ने बताया कि एक पूर्व सांसद को ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रूपए वसूल चुकी है। वहीं एक पूर्व मंत्री से हर माह मोटी रकम आने की बात भी सामने आई है। कई अफसरों को इन्होंने ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूल चुकी हैं। गैंग की सरगना श्वेता के मोबाइल में अफसरों से लेकर कई हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर मिले हैं। वहीं मोबाइल में मौजूद वीडियो की जांच की जा रही है।

<iframe width=”487″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/M_e07NVg6wU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>