आज शाम को होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक, एनडीए नेता और नवनिर्वाचित सांसद रहेंगे मौजूद | BJP parliamentary party meeting this evening

आज शाम को होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक, एनडीए नेता और नवनिर्वाचित सांसद रहेंगे मौजूद

आज शाम को होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक, एनडीए नेता और नवनिर्वाचित सांसद रहेंगे मौजूद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 25, 2019/1:23 am IST

नई दिल्ली । संसद के सेंट्रल हॉल में आज शाम 5 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए की बैठक होगी। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान समेत सभी एनडीए नेता और सांसद रहेंगे। इस बैठक में भी नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात भी करेंगे। आज एनडीए के सभी नवनिर्वाचित सांसद इस बैठक में मौजूद रहेंगे। सभी को पहले ही सूचना दे दी गई थी। आज सभी सांसद मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनेंगे।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय की हार पर समाधि का दावा करने वाले महामंडलेश्वर पर गिरी गाज…

16वीं लोकसभा भंग करने और कैबिनेट का इस्तीफा सौंपे जाने के बाद अब भाजपा केंद्र में नई सरकार बनाने और नई कैबिनेट गठित करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। शुक्रवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रेल मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी समेत तमाम नेता शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- शैक्षणिक सत्र 2019-20 अकादमिक कैलेंडर जारी, कॉलेजों में दाखिला 30 ज…

नई लोकसभा के गठन के लिए चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और नवनिर्वाचित उम्मीदवारों की लिस्ट सौपेंगे। जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण कर सकते हैं।