नाव हादसे में मृत 11 युवकों को भाजपा ने कैंडल मार्च​ निकालकर दी श्रद्धांजलि, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाही की मांग | BJP pays tribute to 11 youths killed in boat accident, demands action on careless employees

नाव हादसे में मृत 11 युवकों को भाजपा ने कैंडल मार्च​ निकालकर दी श्रद्धांजलि, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाही की मांग

नाव हादसे में मृत 11 युवकों को भाजपा ने कैंडल मार्च​ निकालकर दी श्रद्धांजलि, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाही की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 15, 2019/5:45 pm IST

भोपाल। भोपाल के नाव हादसे में मृत 11 युवकों को आज बीजेपी ने श्रद्धांजलि दी। इसके लिए बीजेपी ने भोपाल के भवानी चौक पर कैंडल मार्च निकाला। यहां पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही 11 मौतों के लिए जिम्मेदार लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग भी की।

ये भी पढ़ें —  गैंगवार में मारा गया कुख्यात डकैत बबली कोल, गैंग के सदस्य ने ही मारी गोली

बता दें कि दो दिन पहले ही गणेश विसर्जन के दौरान तालाब मेंं नाव पलट गई थी जिसमें 11 युवकों की मौत हो गई। हालाकि इस मामले में एक आरआई और एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। वहीं घटना के बाद प्रशासन ने अब विसर्जन घाटों पर प्लेटफार्म बनाकर क्रेन से विसर्जन करने का निर्णय लिया है। जिससे इस प्रकार के हादसों को रोका जा सके।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/l5ZfaGfMSYA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>