BJP प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का लालजीत राठिया पर पलटवार, कहा- बौखलाहट में लांघ रहे मर्यादा | BJP Spokespersons Sanjay Shrivastav Target Raigarh Congress Candidate Laljit singh rathiya on his statement against PM Modi

BJP प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का लालजीत राठिया पर पलटवार, कहा- बौखलाहट में लांघ रहे मर्यादा

BJP प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का लालजीत राठिया पर पलटवार, कहा- बौखलाहट में लांघ रहे मर्यादा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 19, 2019/11:52 am IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रदेश की सियासत में सरगर्मी चरम पर है। वहीं, नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के चलते सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव लालजीत राठिया के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल रायगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।

Read More: चुनावी मैदान में आते ही मायावती ने PM पर साधा निशाना, कहा- मोदी फर्जी, मुलायम असली OBC

संजय श्रीवास्तव ने आगे कहा कि कांग्रेस भाजपा का सामना करने में अक्षम है, जिसके चलते वे लगातार मर्यादा लांघ रहे हैं और बौखलाहट में विवादित बयान दे रहे हैं। उन्होेंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान को याद दिलाते हुए कहा कि पहले उन्होंने विवादित बयान दिया था और अब रायगढ़ प्रत्याशी ने विवादित बयान दिया है। यदि ऐसे उम्मीदवार को जनता चुनती है तो ये संसद की मर्यादा को तार-तार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी लालजीत ​राठिया के बयान की निंदा करती है। साथ ही राहुल गांधी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। वहीं, चुनाव आयोग से निवेदन करते हुए कहा कि राठिया के बयान को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

Read More: साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने जताई आपत्ति, कहा- देश से माफी मांगे भाजपा

गौरतलब है कि मंगलवार काे नारायणपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रायगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने अपने भाषण में कहा कि अब वक्त आ गया है मोदी को फांसी पर चढ़ने का। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वर्ष 2014 में मोदी ने कहा था कि यदि 100 दिन में काला धन विदेशों से ना आए तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना। 100 दिन के बजाए 5 साल गुजर चुके हैं, अब वक्त आ गया है मोदी को फांसी पर चढ़ाने का। इस बयान के बाद भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने लालजीत राठिया को मर्यादा में रहकर बातें करने की नसीहत दी है। गोमती साय ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे सम्मानित पद पर बैठे नरेन्द्र मोदी के बारे में इस तरह की भाषा अशोभनीय व अमर्यादित है। राजनीति मर्यादा में रहकर लालजीत बातें कहें।

दीजिए जवाब और जीतिए इनाम, आप सब से अनुरोध है इसे शेयर जरूर करें

Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?

Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?

Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?

Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?

Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?

Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?

Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?

Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?

Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?

Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?

Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?

Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?

Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?

Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?

Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?