अप्रत्यक्ष नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रभारी अनिल जैन का बड़ा बयान, कहा- कम होगी जनता की भा​गीदारी | BJP State in charge anil jain says- Contribution of Public will down due to indirect mayor election

अप्रत्यक्ष नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रभारी अनिल जैन का बड़ा बयान, कहा- कम होगी जनता की भा​गीदारी

अप्रत्यक्ष नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रभारी अनिल जैन का बड़ा बयान, कहा- कम होगी जनता की भा​गीदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 29, 2019/4:49 am IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव की तारिखों के ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रभारी अनिल जैन रायपुर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अनिल जैन नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी।

Read More: शादी में मिठाई खाने के बाद बिगड़ी लोगों की तबीयत, फूड प्वॉाइजनिंग के शिकार 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

रायपुर पहुंचने के बाद प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने मीडिया से बात करते हुए नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र को लेकर कुठाराघात किया है। यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होने से जनता की भागीदारी कम होगी। इससे साबित होता है कि सरकार डरी हुई।

Read More: रोजगार पंजीयन होने पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी, मूल निवासियों का ही होगा रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार नगरीय निकाय चुनाव 2019 को अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने का फैसला लिया है। इस प्रणाली के तहत अब जनता माहापौर का नहीं करेगी, बल्कि पार्षद ही महापौर का चुनाव करेंगे।

Read More: गोडसे को देशभक्त बताने पर फूटा विधायक गोवर्धन दांगी का गुस्सा, कहा- सामने आए तो प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जला दूंगा

 
Flowers