बीजेपी ने संभाली कमान, कहा एक हजार रैलियों के माध्यम से विपक्ष को करेंगे बेनकाब, जनता को बताएंगे CAA की हकीकत | BJP took command, said through one thousand rallies, will expose opposition, will tell public the reality of CAA

बीजेपी ने संभाली कमान, कहा एक हजार रैलियों के माध्यम से विपक्ष को करेंगे बेनकाब, जनता को बताएंगे CAA की हकीकत

बीजेपी ने संभाली कमान, कहा एक हजार रैलियों के माध्यम से विपक्ष को करेंगे बेनकाब, जनता को बताएंगे CAA की हकीकत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 21, 2019/2:44 pm IST

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध के बीच अब बीजेपी ने जनता के बीच जाने का निर्णय लिया। दिल्ली में शनिवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेशों के संगठन महासचिवों, प्रवक्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें में तय हुआ कि पार्टी विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए सीधे जनता के बीच पहुंचकर हकीकत बताएगी।

ये भी पढ़ें:पोलिंग बूथ पर मतदाता के अधिक देर रुकने पर कांग्रेस-बीजेपी में विवाद, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुलझाया मामला

बीजेप यह मानती है कि विपक्ष लगातार जनता में अफवाह और भ्रम फैला रहा है, खासतौर से मुस्लिम तबके में बड़े पैमाने पर अफवाह फैलाई जा रही है कि उनको देश से निकाल दिया जाएगा, लिहाजा अब सरकार के साध कंधे से कंधा मिलाने के लिए पार्टी अपने कैडर को जनता के बीच उतारना शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव : राज्य में औसत 66.41 फीसदी मतदान…

बैठक के बाद बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम अगले 10 दिन में देशभर के 3 करोड़ परिवारों तक पहुंचकर उनको असलियत समझायेंगे कि इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। भाजपा का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेकों लोगों को नई आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

ये भी पढ़ें: मिलावटखोरों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन भाइयों…

पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, कई राज्यों में और कई यूनिवर्सिटीज में प्रदर्शन हुए हैं, बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के नेता लगातार लोगों को भड़का रहे हैं और सीएए और एनआरसी पर भ्रम फैला रहे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lv9QRNr_-Ho” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>