रमन की विकास यात्रा का दूसरा चरण 30 अगस्त से, 65 विधानसभाओं में बड़ी जनसभाएं | BJP Working Committee :

रमन की विकास यात्रा का दूसरा चरण 30 अगस्त से, 65 विधानसभाओं में बड़ी जनसभाएं

रमन की विकास यात्रा का दूसरा चरण 30 अगस्त से, 65 विधानसभाओं में बड़ी जनसभाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 28, 2018/10:36 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा का दूसरा चरण 30 अगस्त से शुरु होगा। वहीं संचार क्रांति योजना के तहत बांटे जा रहे स्मार्टफोन पहले शहरी इलाकों में फिर ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जाएंगे।  इसके साथ ही, 65 विधानसभाओं में बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी।

ये निर्णय शनिवार को हुई छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दौरान लिए गए। बैठक में मोबाइल वितरण के साथ। तेंदूपत्ता बोनस पट्टा वितरण पर भी चर्चा हुई। 65 विधानसभा में होने वाली सभाओं में 2013 से 2018 की तुलना कर विकास समझाया जाएगा। मोबाइल वितरण फार्म भरवाने संगठन को सक्रिय होने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : पीडीपी नेता ने दी बंटवारे की धमकी- गाय-भैंस के नाम पर कत्ल बंद करो नहीं तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे

वहीं मोबाइल वितरण समारोह के उद्घाटन समारोह में कंगना रानौत को बुला जाने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को जियो कंपनी बुला रही हैयह युवाओं के लिए आकर्षण का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसी हीरोहीरोइन से आपत्ति नहीं है

बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अगस्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। इस बैठक में इस दौरे की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बूथ कमेटियों को प्रशिक्षण दिया जाएगासरकारी कार्यक्रमों के बीच पार्टी के कार्यक्रम भी चलते रहेंगे। टिकट वितरण पर उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में विधायकों के परफार्मेंस को देख रहे हैंपार्टी में जीतने वाले चेहरे की तलाश कर रहे हैं, संगठन के साथ विभिन्न वर्गों से सुझाव लिया जा रहा है

डेस्क, IBC24