बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का 22 जून को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन, नेताओं को बांटी गई जिम्मेदारी | BJP’s State-wide demonstration on June 22 regarding power cut

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का 22 जून को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन, नेताओं को बांटी गई जिम्मेदारी

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का 22 जून को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन, नेताओं को बांटी गई जिम्मेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : June 20, 2019/1:27 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी रहे जेपी नड्डा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद राज्य में भाजपा अब आक्रामक होने का रही है। पार्टी बिजली कटौती को लेकर 22 जून को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें : निर्माणाधीन अंडरब्रिज के काम पर कलेक्टर ने लगाई रोक, 40 फीसदी से ज्यादा हो चुका है कार्य 

इस धरना-प्रदर्शन के लिए बीजेपी ने अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। रायपुर में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, पूर्व सांसद रमेश बैस और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह बलौदाबाजार में पूर्व विस अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी, गरियाबंद में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू मोर्चा संभालेंगे।

यह भी पढ़ें : विधानसभा के मानसून सत्र से पहले अहम बैठक, विपक्ष के नेताओं ने दिए सकारात्मक संकेत 

जबकि महासमुंद में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, राजनांदगांव में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, दुर्ग में पूर्व मंत्री राजेश मूणत और रमशीला साहू, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह अन्य जिलों के लिए भी दी गई अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9olGZ9774hI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers