Board exam 2021: इस राज्य में 9वीं, 11वीं के साथ 10वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा दिए किया जाएगा पास, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा | Board exam 2021: Students of 9th, 10th and 11th will be passed without exams in this state, Chief Minister announces in assembly

Board exam 2021: इस राज्य में 9वीं, 11वीं के साथ 10वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा दिए किया जाएगा पास, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Board exam 2021: इस राज्य में 9वीं, 11वीं के साथ 10वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा दिए किया जाएगा पास, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : February 25, 2021/4:10 pm IST

चेन्नई। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान स्कूली शिक्षा को बड़ा नुकसान हुआ है, ऑनलाइन क्लासेज के जरिए काफी हद तक इस नुकसान की भरपाई की कोशिश की भी गई। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए धीरे-धीरे स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। वहीं, अभिभावकों की चिंताओँ को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने बिना परीक्षा दिए बच्चों को पास करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:7th Pay Commission 2021 : 7298 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए करें आवेदन, 25 फर…

राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया है। राज्य में 19 जनवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुले जा चुके हैं और प्रत्येक कक्षा में 25 से अधिक छात्रों के शामिल होने की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक के पदों पर अतिथि व्याख्याताओं की होग…

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ हो गई है। देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान 138 और मरीजों की वायरस से मौत हुई है, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,705 हो गई है।

 
Flowers